चंडीगढ़, 30 मई हरियाणा में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में शनिवार को इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी जबकि 202 नये व्यक्तियों के संक्रमित पाये जाने के साथ ही इस बीमारी के मामले बढ़कर 1923 हो गये। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार फरीदाबाद में शुक्रवार को 62 साल के एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गयी। इस व्यक्ति की मौत के मामले को शनिवार को हुई कुल मौतों के मामले में जोड़ा गया।
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा-कोविड-19 एक चुनौती है, लेकिन बड़ा अवसर भी.
विभाग के मुताबिक गुड़गांव में एक दिन में सर्वाधिक 157 नये मरीज समाने आये। जिले में अब कोविड-19 के कुल मामले 677 हो गयी है। गुड़गांव राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में एक है।
फरीदाबाद में 32 नये मरीज सामने आने के साथ ही इस जिले में कुल मरीज 339 हो गये। कैथल, रोहतक और पानीपत में एक-एक तथा अंबाला एवं फतेहाबाद में तीन-तीन एवं नूह और करनाल जिलों में में दो-दो नये मामले आये।
राज्य में फिलहाल 932मरीज उपचार से गुजर रहे है जबकि 971 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल बिज ने कहा कि यदि दिल्ली ने प्रभावित नहीं किया होता है तो हरियाणा कोविड-19 के मोर्चे पर और अच्छा करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)