पाकुड़, नौ अप्रैल झारखंड के पाकुड़ से अब तक जांच के लिए रिम्स भेजे गये 21 कोरोना संक्रमण संदिग्धों के नमूनों में से 20 की रिपोर्ट निगेटिव (असंक्रमित) आयी है जबकि एक की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘आज छह लोगों के कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यहां से कुल 21 संदिग्ध मरीजों के नमूने रांची स्थित रिम्स भेजे गए थे, जिनमें से पिछले सप्ताह ही 14 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। छह और संदिग्धों के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।
उपायुक्त कुलदीप चैधरी ने आज यह जानकारी देते हुए कहा है कि आमजन
अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
उन्होंने लोगों से सामाजिक मेल मिलाप से दूरी का अनुपालन करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने अब तक तीन चरणों में कुल 21 लोगों का
नमूने जांच के लिए रिम्स रांची स्थित प्रयोगशाला भेजा था, जिसमें से कुल 20 लोगों
में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हो चुकी है। एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)