देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 198 नए मामले, दो और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, पांच जनवरी ओडिशा में कोविड-19 के 198 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,30,690 हो गए। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,887 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 198 नए मामलों में से 158 मामले पृथक केन्द्रों और बाकी पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते हुए सामने आए।

उन्होंने बताया कि अंगुल में सबसे अधिक 34 मामले सामने आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 23 और क्योंझर में 19 मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि वायरस से मौत के दो नए मामले संभलपुर और सुंदरगढ़ जिले में सामने आए।

ओडिशा में अभी 2,243 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,26,507 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि यहां अभी तक कुल 70.44 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

भाष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)