देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,930 नए मामले

भुवनेश्वर, 13 जुलाई ओडिशा में मंगलवार को 1,930 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,43,675 हो गए। वहीं, कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 68 मरीजों की मौत हुई। मौत के नए मामलों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,730 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 65 मरीजों की मौत 11 जुलाई को हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी 23,492 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 9,15,400 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीके की कमी के कारण 30 में से 15 जिलों में टीकाकरण रोकना पड़ा। राज्य में अभी कोवीशील्ड की 3,49,930 और कोवैक्सीन की 3,09,530 खुराक हैं। भुवनेश्वर तथा बेरहामपुर में कोवैक्सीन दी जा रही है जबकि राज्य के अन्य क्षेत्रों में कोवीशील्ड दी जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 217 टीकाकरण स्थलों पर टीका लगाया गया और आज केवल 97 स्थलों पर टीके की खुराक दी जा रही है।

इस बीच एक निकाय अधिकारी ने बताया कि राज्य प्रशासन 12 जुलाई तक भुवनेश्वर में ही 10 लाख से अधिक लोगों को टीका लगा चुका है जिसमें से 5.43 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)