देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 1,913 नये मामले, 15 और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,913 नए मामले सामने आए, जिससे तटीय राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,094 तक पहुंच गई, जबकि इसके कारण 15 और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 1,196 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 1,109 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए और संपर्कों का पता लगाने के दौरान 804 मामलों का पता चला।

यह भी पढ़े | PM Modi Durga Puja Speech: दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले-बंगाल के लोग इसी तरह देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे.

खुर्दा जिले में सबसे अधिक 254 नये मामले सामने आए, उसके बाद कटक में 150 और अंगुल में 106 मामले सामने आए हैं।

मयूरभंज और अंगुल जिलों में तीन-तीन, ढेंकनाल, खुर्दा और सुबर्णनपुर में दो-दो जबकि कटक, पुरी और सुंदरगढ़ में एक-एक मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बीजेपी के घोषणा पत्र में आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प, कोरोना वैक्सीन के मुफ्त टीकाकरण का वादा.

उन्होंने बताया कि ओडिशा में वर्तमान में 19,932 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,54,913 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।।

उन्होंने बताया कि राज्य में 41.99 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)