देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,912 नए मरीज सामने आए, 2,494 ठीक हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 14 नवंबर तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,912 नए मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक करीब 7.56 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं, गत 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मृत्यु होने की वजह से राज्य में अबतक इस महामारी में 11,466 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़े | Happy Diwali 2020: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ मनाई दिवाली, देखें तस्वीर.

सरकारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 2,494 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,154 है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अबतक कुल 7,56,372 मामले सामने आए हैं जिनमें से 7,27,752 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन, पीएम मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक.

बुलेटिन के मुताबिक राजधानी चेन्नई में सबसे अधिक 509 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा कोयंबटूर में 182 और चेंगलपट्टू में 139 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिन 12 लोगों की मौत हुई है वे अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)