कोलकाता, 16 मई पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 19,117 नए मामले आए तथा 147 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमण से मौत का अब तक के यह सर्वाधिक मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 11,33,430 और मृतक संख्या 13,284 हो गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,31,805 उपचाराधीन मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 19,113 लोग संक्रमण से उबर गए। अब तक कुल 9,88,341 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तरी 24 परगना में सबसे ज्यादा 39 लोगों की मौत हुई। वहीं कोलकाता में 33 लोगों ने दम तोड़ दिया। बाकी लोगों की मौत राज्य के दूसरे हिस्सों में हुई।
उत्तरी 24 परगना से संक्रमण के 4116 मामले आए जबकि कोलकाता में 3451 और हुगली में 1339 मामलों की पुष्टि हुई।
राज्य में अब तक 1,14,40,357 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 64,327 नमूनों की जांच की गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)