COVID Updates: ओडिशा में कोरोना के बीते 24 घंटे में 191 नए केस, एक मरीज की मौत

ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण 191 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,48,683 हो गई, जबकि एक और रोगी की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 8,407 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo Credits: ANI/File Photo)

भुवनेश्वर, 28 नवंबर: ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण 191 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,48,683 हो गई, जबकि एक और रोगी की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 8,407 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ओमिक्रोन के स्पाइक प्रोटीन में ज्यादा परिवर्तन, टीकों से बचने में हो सकता है सक्षम: एम्स प्रमुख

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,359 है.  शनिवार को 255 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 10,37,864 हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को 56,199 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. अब तक कुल 2.36 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. संक्रमण दर 4.43 प्रतिशत है. वहीं, 1.51 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है.

Share Now

\