नयी दिल्ली, 24 फरवरी. देश में पिछले 24 घंटे में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,46,907 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में बताया. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 13,742 मामले सामने आये जबकि इसी दौरान 14,037 लोग उपचार के बाद ठीक हुए. इससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 399 मामलों की गिरावट आयी है. पिछले एक सप्ताह में 12 राज्यों में रोजाना औसतन 100 से ज्यादा नए मामले आये। इनमें महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, दिल्ली और हरियाणा शामिल हैं.मंत्रालय के मुताबिक केरल और महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह रोजाना औसतन 4,000 मामले आये.
पिछले 24 घंटे में जिन 19 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है उनमें गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, चंडीगढ़, असम, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, दमन एवं दीव और दादर एवं नगर हवेली शामिल हैं. मंत्रालय द्वारा जारी अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 24 फरवरी सुबह तक 2,54,356 सत्र में 1,21,65,598 लोगों का टीकाकरण हुआ. इनमें 64,98,300 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 13,98,400 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) और अग्रिम मोर्चे के 42,68,898 कर्मी (पहली खुराक) शामिल हैं. यह भी पढ़ें-Mumbai Local Trains: कोरोना वायरस की वजह से क्या फिर बंद होने वाली है मुंबई लोकल? जानिए रेलवे का जवाब
टीके की पहली खुराक के 28 दिन होने पर दूसरी खुराक के लिए टीकाकरण 13 फरवरी को शुरू हुआ. अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी को शुरू हुआ. टीकाकरण अभियान के 39वें दिन (23 फरवरी) टीके की 4,20,046 खुराक दी गयी. कुल 9,479 सत्र में 2,79,823 लोगों को पहली खुराक और 1,40,223 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में 75 प्रतिशत से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ. इनमें बिहार, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान हैं.
भारत में 1,07,26,702 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने वाले 86.26 प्रतिशत मरीज छह राज्यों के है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5869 लोग स्वस्थ हो गए जबकि केरल में 4823 लोगों ने संक्रमण को मात दी. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 6218 नए मामले आए। वहीं केरल से 4034 और तमिलनाडु से 442 मामले आए. पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से 104 और लोगों की मौत हो गयी। मौत के 81.73 प्रतिशत मामले पांच राज्यों के थे। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 51 लोगों की मौत हो गयी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)