COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 18600 नए मामले, 402 की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को मध्य मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम 18600 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 402 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई.

वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter/@mybmc)

मुंबई, 30 मई: महाराष्ट्र में रविवार को मध्य मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम 18600 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 402 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल मामले 57,31,815 हो गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 94,844 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 16 मार्च को 17,864 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जिसके बाद सबसे कम मामले आज आए हैं.

शनिवार को 20,295 मामले मिले थे और 443 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई थी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में दिन में 22,532 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 53,62,370 पहुंच गई है.

विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में 2,71,801 मरीज वायरस के कारण हुए संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. बकौल बयान, राज्य में दिन में 2,52,623 लोगों की जांच की गई थी. इसी के साथ महाराष्ट्र में 3,48,61,608 जांच की जा चुकी हैं.

मुंबई शहर में 1062 नए मरीज मिले जबकि 22 लोगों की मौत हुई. राजधानी में कुल मामले 7,04,622 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,797 हो गई है. मुंबई संभाग जिसमें उपनगर शामिल हैं, उसमें 3110 मामले रिपोर्ट हुए हैं और 38 मौतों की पुष्टि हुई है. संभाग में कुल मामले 15,30,455 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 27,671 पहुंच गया है.

नासिक संभाग में 1,947 नए मामले सामने आए, जिनमें अहमदनगर जिले के 1,013 संक्रमित शामिल हैं, जबकि पुणे संभाग में 4,817 मामले दर्ज किए गए, जिनमें पुणे जिले के 1,276 मरीज शामिल हैं और सतारा जिले में 1,855 मामले आए हैं.

कोल्हापुर संभाग में 4,125 मामले दर्ज किए गए, जिनमें कोल्हापुर जिले 1,246 मरीज शामिल हैं.

औरंगाबाद संभाग में 650, लातूर संभाग में 976, अकोला संभाग में 1784 और नागपुर संभाग में 1191 संक्रमित मिले हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\