अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले, कुल संख्या 13,348 हुयी

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिला कर ऐसे मामले बढ़कर 13,348 हो गए हैं। नए संक्रमित लोगों में सुरक्षा बलों के तीन जवान भी शामिल हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

ईटानगर, 18 अक्टूबर: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए हैंम, जिन्हें मिला कर ऐसे मामले बढ़कर 13,348 हो गए हैं.  नए संक्रमित लोगों में सुरक्षा बलों के तीन जवान भी शामिल हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. संक्रमण के 179 नए मामलों में, 77 मामले राजधानी क्षेत्र में सामने आए हैं जबकि पूर्वी सियांग (East Siyang) में 21, नामसाई (Namsai) में 11, पश्चिम सियांग West Siyang) में 10, निचले सुबानसिरी (South Subansiri) में नौ (9), चांगलांग Chaalang) में सात (7) और लोहित (Lohit) में छह (6) मामले सामने आए हैं.

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जम्पा (Dr. Lobsang Jampa)  ने कहा कि ऊपरी सुबानसिरी (North Subansiri) और तिराप (Tiraap) से पांच-पांच मामले, ऊपरी सियांग (North Siyang) और निचली दिबांग (North Dibang) घाटी से चार-चार, अंजाव(Anjaav) और दिबांग (Dibaang) घाटी से तीन-तीन, पश्चिम कामेंगWest Kameng), सियांग (Siyang), लोंगडिंग (Longding), पापुम्परे (Paapumpare) और लेपा राडा Lepaa Rada) से दो-दो और निचले सियांग, क्रा दारी (Kra Daari), कुरुंग कुमेय (Kurung Kumay) और कामले (Kaamle) जिले से एक-एक मामला सामने आया है.

यह भी पढ़े: बॉडीगार्ड के COVID19 संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन हुए जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमीयर.

उन्होंने कहा कि 26 लोगों को छोड़ कर शेष में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे और उन्हें कोविड देखभाल केन्द्रों में भेजा गया है.उन्होंने बताया ,‘‘राज्य पुलिस के दो जवान और सेना के एक जवान में संक्रमण की पुष्टि हुई है.’’राज्य में 3,003 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\