COVID-19 Updates in Delhi: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने की दर बढ़कर 0.44 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़ कर 6,39,464 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़ कर 10,911 पहुंच गई है.
बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 39,733 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 175 नए मामलों की पुष्टि हुई.
इसमें बताया गया है कि घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या रविवार को 691 थी, जो सोमवार को बढ़कर 739 पहुंच गई. बुलेटिन के मुताबिक, 6.27 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 266 नये मामले सामने आये, सात लोगों की हुई मौत
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हुई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)