देश की खबरें | मुंबई में कोविड के 1724 नए मामले, दो की मौत

मुंबई, 14 जून मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1724 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तथा दो मरीजों की मौत हो गई। सोमवार की तुलना में 600 मामले अधिक आए हैं।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के बुलेटिन के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कुल मामले बढ़कर 10,83,589 हो गए हैं तथा 19,575 लोगों की जान जा चुकी है।

एक दिन पहले शहर में कोविड के 1,118 मामले आए थे लेकिन किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी।

मुंबई में मंगलवार को लगातार आठवें दिन एक हजार से अधिक मामले आए हैं।

मंगलवार को संक्रमण दर 15.65 फीसदी पहुंच गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 11,813 हो गई है। मुंबई में 11,065 नमूनों की जांच की गई है।

उसमें बताया गया है कि 1724 नए मरीजों में से 1649 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है जबकि 75 संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें से पांच को ऑक्सीजन दी जा रही है।

बीते 24 घंटे में 1240 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 10,52,201 पहुंच गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)