देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 170 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 170 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,466 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ईटानगर, 16 सितम्बर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 170 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,466 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 13 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 87 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सामने आए। वहीं, पापुमपारे में 17, पश्चिमी कमेंग में 15, चांगलांग में 10, तवांग तथा निचले सुबनसिरी में सात-सात, निचली दिबांग घाटी तथा पूर्वी सियांग जिले में पांच-पांच मामले सामने आए हैं।
जम्पा ने कहा, ‘‘ सेना के 14 जवान, चार भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान, असम राइफल के तीन जवान, दो भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के कॉन्स्टेबल और एक सीआरपीएफ का कॉन्स्टेबल भी संक्रमित पाया गया है।’’
उन्होंने बताया कि उपचार के बाद स्वस्थ हुए 127 लोगों को मंगलवार को अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई। राज्य में अभी तक कुल 4,658 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 72.03 प्रतिशत है। राज्य में अभी 1,795 लोगों का इलाज जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)