मेरठ(उप्र), 3 फरवरी: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 17 वर्षीय एक लड़की का शव उसके घर के एक कमरे में फंदे से लटका पाया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली क्योंकि वह अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि घटना शुक्रवार रात की है जब लड़की ने कमरे में एक खूंटी से बंधे फंदे से लटकर कथित तौर पर जान दे दी.
सजवाण ने बताया कि उसने अपने दुपट्टे के जरिये फंदा बनाया था. अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. उन्होंने बताया कि किशोरी आठ जनवरी से यहां किराए के मकान में अपनी विधवा मां के साथ रह रही थी. पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला कि लड़की के साथ वर्ष 2020 में मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर बलात्कार किया गया था जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया था. इस मामले की सुनवाई मुजफ्फरनगर की एक अदालत में चल रही है. एसएसपी के मुताबिक, मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की और उसका भाई काफी समय से शामली जिले में अपनी बुआ के पास रह रहे थे.
लेकिन आग्रह करने पर लड़की और उसका भाई अपनी मां के घर चले गए। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी मां की अनुपस्थिति में शुक्रवार रात कथित तौर पर फांसी लगा ली. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)