देश की खबरें | हिप्र के 17 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 3.4 करोड़ रुपये मिलेंगे

हमीरपुर, आठ जुलाई हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के 17 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास कार्यों के लिए 3.4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि जिले की 15 पंचायतों में प्रत्येक गांव को मौजूदा वित्त वर्ष में 20 लाख रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़े | मध्यप्रदेश: रीवा के सौर ऊर्जा संयंत्र से दिल्ली मेट्रो को मिलेगी बिजली, PM मोदी 10 जुलाई को राष्ट्र को करेंगे समर्पित.

मीणा ने यह जानकारी खंड विकास अधिकारियों, संबंधित विभागों के प्रमखों, संबंधित पंचायतों के मुखियाओं और जिले के अलग अलग खंडों के सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान दी ।

बैठक में 17 गांवों के विकास की योजना को मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़े | राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत.

मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों का चहुमुखी विकास सुनिश्चित होगा।

उन्होंने बताया कि इन मॉडल गांवों के लिए पहली किस्त के तौर पर 10 लाख रुपये की राशि जारी की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)