देश की खबरें | उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 17 नये मामले ; संक्रमितों की संख्या 1,836 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 17 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,836 हो गयी।

जियो

देहरादून, 15 जून उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 17 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,836 हो गयी।

अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Fact Check: भारत में नवंबर में चरम पर होगी कोरोना महामारी? रिसर्च का दावा- ICU बेड्स और वेंटिलेटर्स की हो जाएगी कमी, PIB से जानें इस खबर की सच्चाई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिलों में तीन-तीन मामलों का पता चला, जबकि बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दो-दो मामले और अल्मोड़ा जिले में एक मामला सामने आया।

नए मरीजों में से अधिकतर पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुंबई से आये थे।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार को 500 कोच देगी केंद्र, 170-180 आनंद विहार में रहेंगे.

बुलेटिन के अनुसार, 1,836 मरीजों में से 1,135 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि नौ लोग राज्य से बाहर चले गए हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि वर्तमान में राज्य में संक्रमण के 668 मामले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\