![कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार को 500 कोच देगी केंद्र, 170-180 आनंद विहार में रहेंगे कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार को 500 कोच देगी केंद्र, 170-180 आनंद विहार में रहेंगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/Train-coach-turned-into-isolation-ward-380x214.jpg)
कोरोना वायरस का असर देश के कुछ राज्यों में सबसे अधिक है. उसमें महाराष्ट्र और दिल्ली का नाम सबसे आगे है. दोनों राज्यों की सरकार कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव कोशिशों में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में भारत सरकार दिल्ली सरकार को 500 कोच उपलब्ध करा रही है. उत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि ये कोच अलग-अलग स्टेशन पर होंगे, इनमें से 50 कोच पहले से ही शकूरबस्ती में लगा दिए गए हैं. 170-180 कोच आनंद विहार में रहेंगे और बाकी के किसी तीसरे स्टेशन पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार तक 250 कोच अपनी जगह पर होंगे. बाकी के 250 कोच दिल्ली सरकार और रेलवे संयुक्त रूप से सर्वे करके जहां-जहां रखना होगा उसको जल्दी से चिन्हित करके और रख दिया जाएगा.
रेलवे द्वारा दिए जाने वाले कोच में वो हर मेडिकल सुविधा होगी जो किसी COVID-19 से संक्रमित मरीज के इलाज में चाहिए होती हैं. वहीं 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है जिससे राजधानी में 8000 बेड बढ़ जाएंगे. दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लागू करने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. बता दें कि वहीं कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए दिल्ली की सरकार ने प्राइवेट और सरकारी लैब्स को एक आदेश जारी किया है जिसमें उन्हें अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने और COVID-19 टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है. आदेशानुसार प्राइवेट लैब्स को 48 घंटे के भीतर रिजल्ट देने होंगे.
ANI का ट्वीट:-
Central govt is providing 500 isolation coaches to Delhi govt. 50 coaches have already been deployed at Shakur Basti containing 900 beds. Around 180 coaches will be placed at Anand Vihar & some at another station by tomorrow: CPRO Northern Railways Deepak Kumar pic.twitter.com/cdg8boCnpH
— ANI (@ANI) June 15, 2020
कोरोना वायरस के कारण उड़ी अफवाह पर सीएम केजरीवाल ने विराम लगाते हुए कहा कि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन करने की योजना बनाई जा रही है. लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं है. ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में रविवार को 2224 कोरोना के नए मामले सामने आए और 56 मौतें हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 41182 है. जिसमें 15823 ठीक और 24032 सक्रिय मामले और 1327 मौतें शामिल हैं.