देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले, दो लोगों की मौत

भोपाल, चार फरवरी मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,55,855 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,818 हो गयी है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुरैना जिले में बृहस्पतिवार को लगातार नौवें दिन भी कोई व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित नहीं पाया गया है और यह प्रदेश का एकमात्र जिला है, जहां पिछले तीन दिनों से इस महामारी का कोई भी उपचाराधीन मरीज नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 613, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251, खरगोन में 107 एवं ग्वालियर में 227 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 30 नये मामले इंदौर में आये, जबकि

भोपाल में 38 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,55,855 संक्रमितों में से अब तक 2,49,706 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,331 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 263 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 8,664 लोगों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश में कुल 3,39,771 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)