देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 161 नए मामले

ईटानगर, 15 अगस्त अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,300 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 252 बनी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र से संक्रमण के सबसे अधिक 54 नए मामले आए जबकि लेपारदा में 23, चांगलांग में 12, ईस्ट सियांग और लोअर दिबांग घाटी में नौ-नौ मामले आए। अपर सियांग में आठ और कामले, तवांग से आठ-आठ मामले सामने आए।

एसएसओ ने बताया कि वेस्ट कामेंग, लोअर सुबनसिरी, अंजॉ, पापुमपारे, लोहित, अपर सुबनसिरी, शि-योमी, नामसाई, ईस्ट कामेंग, लोअर सियांग, पक्के केसांग, तिरप और वेस्ट सियांग जिलों से भी मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 144 की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से, 14 की पुष्टि आरटी-पीसीआर से और तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि ट्रु नैट जांच से हुई है। उन्होंने बताया कि 67 लोगों में कोविड-19 के लक्षण दिखे।

जाम्पा ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,127 है जबकि 48,921 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 323 मरीज ठीक हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 95.36 प्रतिशत है और संक्रमण दर 5.31 प्रतिशत है, वहीं उपचाराधीन रोगियों की दर 4.15 प्रतिशत है।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 562 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि लोअर सुबनिसरी में 260, पापुमपारे में 166, वेस्ट कामेंग में 148 और लोहित में 132 लोग उपचाराधीन हैं।

राज्य में अब तक 10,02,065 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 3035 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में अब तक 9,07,848 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)