पंजाब में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 2045 हुई
जियो

चंडीगढ़, 23 मई पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,045 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक कुल 16 नये मामलों में अमृतसर में चार, पटियाला और जालंधर में तीन-तीन, लुधियाना, बठिंडा, कपूरथला, पठानकोट, गुरदासपुर और मुक्तसर में एक-एक मामला सामने आया है।

बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जालधंर, मुक्तसर, रूपनगर, फरीदकोट और फतेहगढ़ साहिब के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 23 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में 1,870 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 136 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अबतक पंजाब के अमृतसर में सबसे अधिक 318 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जालंधर में 213, लुधियाना में 173, तरनतारन में 153, गुरदासपुर में 130, शहीद भगत सिंह नगर में 105, पटियाला में 107, मोहाली और होशियारपुर में 102-102, संगरूर में 88, मुक्तसर में 66, फरीदकोट में 61, रूपनगर में 60, मोगा में 59, फतेहगढ़ साहिब में 57, फाजिल्का और फिरोजपुर में 44 - 44, बठिंडा में 42, कपूरथला में 35, मनसा और पठानकोट में 32-32 और बरनाला में 22 मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक अब तक राज्य में संक्रमण की वजह से 39 लोगों की मौत हुई है जबकि एक मरीज को गंभीर हालत होने की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 63,567 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया जिनमें से 57,899 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 3,623 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)