देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 1598 नए मामले सामने आए

पुडुचेरी, 15 मई पुडुचेरी में शनिवार सुबह 10 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1598 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 82,545 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

वहीं, इस दौरान 20 और संक्रमित मरीजों की मौत से यहां महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1119 पहुंच गई।

मरने वालों की उम्र 27 से 75 साल के बीच थी।

मृतकों में से छह पूर्व में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं थे, जबकि 14 मरीज मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे।

विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि 9139 नमूनों की जांच में संक्रमण के नए मामले सामने आए और संक्रमण दर गिरकर आज 17.48 प्रतिशत हो गई।

पुडुचेरी में जहां 1295 नए मरीज मिले, वहीं कराईकल में 160 और माहे में 103 नए मामले सामने आए।

केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17228 है।

निदेशक ने बताया कि अब तक 64,198 मरीज महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)