पुडुचेरी, 23 अक्टूबर पुडुचेरी में कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 33,986 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटों में 3,784 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद 158 नए मामलों का पता चला। इन नए मामलों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,986 हो गई।
पुडुचेरी क्षेत्र में 95 नए मामले सामने आए, जबकि माहे में 36, कराईकल में 18 और यानम में नौ मामले सामने आए हैं।।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 47 साल की एक महिला समेत दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 584 तक पहुंच गई।
यह भी पढ़े | उप्र : राजद्रोह मामले में आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई टाली गई.
पुडुचेरी में मृत्यु दर और मरीजों के स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.72 प्रतिशत और 86.59 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि अब तक 2.82 लाख नमूनों की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पतालों से 216 मरीजों को छुट्टी दी गई।
मोहन कुमार ने कहा कि कुल 33,986 मरीजों में से अब 3,975 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 29,427 ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY