देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 1,573 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,12,494 हुई, अबतक 3,371 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 12 जुलाई दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,573 नये मामले सामने आए, जिससे महानगर में इसके मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गयी, जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,371 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जुलाई में पहली बार लगातार दो दिनों तक राजधानी में संक्रमण के 2,000 से कम मामले सामने आए हैं। शनिवार को संक्रमण के 1,781 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: NIA कोर्ट ने आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को भेजा 14 दिन की रिमांड पर, सोमवार को आएगा COVID-19 रिजल्ट.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 37 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,371 हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक अब तक कुल 89,968 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 19,155 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | राजस्थान में सियासी संकट: चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत के घर पर सोमवार को सुबह 10:30 बजे होगी बैठक, दिल्ली से नेता जयपुर रवाना.

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 9,443 आरटी-पीसीआर जांच और 11,793 रैपिड-एंटीजन जांच की गई।

बुलेटिन के मुताबिक अब तक, कुल 7,89,853 जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख की आबादी पर 41,571 नमूनों की जांच की गई है।

गृह पृथक-वास में रखे गए संक्रमित मरीजों की संख्या 11,059 है।

पिछले एक सप्ताह में,संक्रमण के नए मामलों की संख्या में हर दिन लगभग दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बुलेटिन के अनुसार शहर में वायरस के कारण होने वाली मृत्यु दर तीन प्रतिशत हो गई है। वहीं, संक्रमण से ठीक होने की दर 79 फीसदी से अधिक हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)