बेंगलुरू, 21 मई कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 155 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,50,378 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य में कोविड-19 के कारण किसी और मरीज़ की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल संक्रमितों में 150 मामले बेंगलुरु से थे जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले से तीन और तुमकुरु और दावणगेरे जिले में एक-एक मामले सामने आए। इसके अलावा राज्य के अन्य 27 जिलों में संक्रमण और मृत्यु दर शून्य थी।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने दैनिक कोविड बुलेटिन में बताया, और 166 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से अब तक राज्य में कुल 39,08,617 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल 1,655 उपचाराधीन मरीज हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत दर्ज की गई।
पिछले दिन, कोविड-19 का पता लगाने के लिए 15,024 आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित कुल 20,048 परीक्षण किए गए। राज्य भर में अब तक कुल 6.62 करोड़ परीक्षण कए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले दिन 75,388 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 10.76 करोड़ लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)