देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,525 नए मामले, 32 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, एक सितंबर मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,525 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 65,490 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 32 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,426 हो गयी है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर परिवार के साथ गणेश भगवान की पूजा की: 1 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा सीट की भाजपा सांसद रीति पाठक भी आज कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं।

रीति पाठक ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि अपना कोविड-19 जांच अवश्य करा लें। मैं चिकित्सकों के सलाह के अनुसार निर्धारित समयावधि तक पृथक-वास पर रहूँगी। चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रही हूँ व ठीक हूँ।’’

यह भी पढ़े | Agra Shocker: दलित दंपति नहीं दे सका अस्पताल का बिल, एक लाख में बेचा नवजात बच्चा.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल एवं इंदौर में पांच-पांच, ग्वालियर में चार, जबलपुर, सागर, विदिशा, अलीराजपुर एवं दमोह में दो-दो तथा रायसेन, छतरपुर, सतना, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, अनूपपुर, निवाड़ी और अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 398 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 290, उज्जैन में 80, सागर में 55, जबलपुर में 82, ग्वालियर में 52, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 22 एवं खरगोन में 28 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 258 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 199, ग्वालियर में 206, जबलपुर में 129 एवं खरगोन में 43 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 65,490 संक्रमितों में से अब तक 49,992 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 14,072 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1,335 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5,454 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)