गुवाहाटी, 13 अगस्त असम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आए हैं तथा संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), असम ने शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा कि जोरहाट और शिवसागर से एक-एक मरीज की मौत की सूचना मिली है, जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,677 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार, असम में इस समय कोविड-19 के 3,359 उपचाराधीन मरीज हैं और राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 7,42,678 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में दैनिक संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत दर्ज की गई।
बुलेटिन में कहा गया कि नए मामलों में कछार में 20, कामरूप मेट्रोपॉलिटन में 19 और डिब्रूगढ़ में 12 मामले दर्ज किए गए।
इसमें कहा गया कि पिछले एक दिन में कुल 290 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7,31,293 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.47 फीसदी है और अब तक कोरोना रोधी टीके की कुल 4,92,62,315 खुराक दी जा चुकी हैं।
बुलेटिन में कहा गया कि 2,46,84,868 लाभार्थियों को पहली खुराक और 2,18,76,508 लाभार्थियों को दूसरी तथा 27,00,939 लाभार्थियों को एहतियाती खुराक दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)