देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 150 नए मामले

भुवनेश्वर, 24 जनवरी ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए तथा एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 3,34,300 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,905 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुंदरगढ़ में संक्रमण के सर्वाधिक 22 नए मामले सामने आए जबकि बरगढ़ में 18 तथा कटक में संक्रमण के 15 मामले सामने आए।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, “अफसोस है कि सुंदरगढ़ जिले में 74 वर्षीय महिला कोविड मरीज की मौत हो गई।”

अब तक कोविड-19 के 3,30,962 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 1,380 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक 1,52,371 मरीजों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)