देश की खबरें | पूर्वोत्तर राज्य के 15 पर्यटन स्थल ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ के तहत विकसित किये जाएंगे

शिलांग, 24 नवंबर सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत से समृद्ध पूर्वोत्तर राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस क्षेत्र के 15 पर्यटन स्थलों को केंद्र सरकार की ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ योजना के तहत विकसित किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें मणिपुर के एक और पूर्वोत्तर के सात अन्य राज्यों से दो-दो स्थलों का चयन किया गया है।

इस कदम का उद्देश्य न केवल आठ राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देना है बल्कि क्षेत्र के अग्रिम विकास में भी मदद करना है।

पूर्वोत्तर के कई राज्य पड़ोसी देशों से भी सीमा साझा करते हैं। ये राज्य अपनी प्राचीन सुंदरता, खूबसूरत पहाड़ियों, सुंदर झरने और रोमांचकारी रास्तों के लिए लोकप्रिय हैं और इनमें से कई स्थल तो ऐसे हैं, जिन्हें बहुत कम पर्यटकों ने ही देखा है।

पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने 21-23 नवंबर तक शिलांग में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (आईटीएम) के 11वें संस्करण के दौरान ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ योजना और ‘तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान’ (प्रसाद) योजना पर विवरण साझा किया।

मंत्रालय ने अपने उद्घाटन दिवस पर घोषणा की थी कि उसने ‘प्रसाद’ योजना के तहत मेघालय में चार प्रमुख प्रतिष्ठित धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 29.32 करोड़ रुपये मंजूर किए थे।

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने यहां सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर क्षेत्र में और अधिक विकास के लिए काम कर रहा है, साथ ही स्थिरता पर भी जोर दे रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि सरकार अपनी ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ योजना के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन स्थलों के महत्व को बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के परामर्श से मंत्रालय द्वारा ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ योजना के तहत विकास के लिए पूर्वोत्तर में 15 स्थलों का चयन किया गया है।

नाचो और मेचुका को अरुणाचल प्रदेश से चुना गया है; मेघालय से शिलांग और सोहरा, मिजोरम से आइजोल और चंपई; असम से जोरहाट और कोकराझार; मणिपुर में मोइरांग (विष्णुपुर); नगालैंड में निउलैंड और चुमुकेदिमा; सिक्किम में गंगटोक और ग्यालशिंग; और त्रिपुरा में अगरतला और उनाकोटि को चुना गया है।

सरकार ने पहले कहा था कि पर्यटन मंत्रालय ने स्थानीय समुदायों के लिए स्व-रोजगार सहित नौकरियां पैदा करने, स्थानीय सांस्कृतिक और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने और बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी स्वदेश दर्शन योजना को नया रूप दिया है।

योजना के तहत, मंत्रालय देश में पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन या केंद्रीय एजेंसियों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

आईटीएम का 11वां संस्करण मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नाइक, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह और केंद्रीय पर्यटन सचिव वी विद्यावती की उपस्थिति में शुरू किया गया।

संगमा ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा था, ‘‘पूर्वोत्तर में हम जिस तरह की आर्थिक वृद्धि देख रहे हैं, वह अभूतपूर्व है। पिछले कई वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत सरकार और विभिन्न मंत्रालयों से जिस तरह का समर्थन मिला है, वह अभूतपूर्व है।’’

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य आर्थिक विकास के मामले में देश के बाकी हिस्सों के साथ बने रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

आईटीएम का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के अद्वितीय पर्यटन उत्पादों, समृद्ध जैव विविधता, स्थानीय परंपराओं, नृत्य रूपों, कला, हस्तशिल्प और हथकरघा सहित इसकी अमूर्त विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को तक पहुंचाना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)