चेन्नई, एक जनवरी तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि का रूख जारी रहने के बीच शनिवार को कोविड-19 के 1,489 नये मामले सामने आये जबकि आठ और व्यक्तियों की मौत हो गई। अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,49,534 जबकि मृतक संख्या बढ़कर 36,784 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग के बुलेटिन में बताया गया है पिछले 24 घंटे में 611 और मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 27,04,410 हो गई। अब राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,340 रह गई है।
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 1,03,607 नमूनों की जांच की गई जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 5,75,47,850 हो गई है।
बुलेटिन में बताया गया है ि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का एक नया मामला सामने आया जिससे राज्य में अभी तक सामने आये इसके कुल मामले बढ़कर 121 हो गए। शुक्रवार को यह संख्या 120 थी।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे के दौरान ओमीक्रोन से मुक्त होने के बाद 25 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद इसके उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27 है।
इस बीच हैदराबाद से प्राप्त खबर के अनुसार तेलंगाना में कोविड-19 के 317 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,82,215 हो गई जबकि दो और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,029 हो गई।
राज्य सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 12 नये मामले भी सामने आये जिससे राज्य में इसकी कुल संख्या बढ़कर 79 हो गई। वहीं 27 व्यक्ति संक्रमणमुक्त हुए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या 52 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)