बेंगलुरु, 15 अप्रैल कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 14,738 नए मामले आए तथा 66 और मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11.09 लाख हो गयी है और अब तक 13,112 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में बुधवार को संक्रमण के 11,265 मामले आए थे।
संक्रमण के 14,738 मामलों में 10,497 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3591 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में 15 अप्रैल की शाम तक संक्रमण के कुल 11,09,650 मामले आ चुके हैं और 9,99,958 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में 96,561 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 96,006 मरीज अस्पतालों में हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 555 मरीज सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं।
मौत के नए मामलों में बेंगलुरु शहर में 30 लोगों की मौत हो गयी। बेल्लारी और बेंगलुरु ग्रामीण में छह-छह लोगों की मौत हो गयी।
राज्य में अब तक 2.31 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)