नयी दिल्ली, 11 फरवरी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 142 नए मामले सामने आए और दो नयी मौतें हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नौ फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से कोई मृत्यु नहीं हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,36,529 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,886 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,051 है।
अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को संकमण दर 0.22 प्रतिशत रही।
दिल्ली में 27 जनवरी को कोरोना वायरस के 96 मामले सामने आए थे, जो पिछले नौ महीनों में सबसे कम हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन 41,943 आरटीपीसीआर और 22,385 जांच की गई, जिसके बाद ये 142 नए मामले सामने आए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY