देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 141 नए मामले, कुल मामले 1,333 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 10 सितम्बर मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 141 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,333 हो गए।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले बुधवार को सर्वाधिक 69 मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़े | India and Japan Sign Logistics Agreement: भारत और जापान ने रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर.

उन्होंने कहा, ‘‘ मिजोरम में 24 मार्च को कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद एक दिन में आए ये सर्वाधिक मामले हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब 583 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 750 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।’’

यह भी पढ़े | Kangana Ranaut Vs Shiv Sena: कंगना रनौत के दफ्तर पर हुई कार्रवाई पर संजय राउत बोले-पार्टी का कोई लेना-देना नहीं, बीएमसी या मेयर से बात करें.

मिजोरम में इस वायरस से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में बुधवार तक 46,414 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)