देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के 1,405 नये मामले, संक्रमण से 26 लोगों की मौत

बेंगलुरु, 15 फरवरी कर्नाटक में मंगलवार को कोविड के 1,405 नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से और 26 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 39,29,642 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 39,691 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, 5,762 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 38,63,085 हो गई है।

राज्य में आए संक्रमण के नये मामलों में से बेंगलुरु शहर में 765 मामले आए हैं, संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है जबकि 2,548 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

राज्य में फिलहाल कोविड के 26,832 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण की दर 1.91 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.85 फीसदी रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)