सिंगापुर, 24 अक्टूबर सिंगापुर में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 14 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 11 लोग बाहर से आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसके साथ ही इस द्वीपीय देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 57,965 हो गई है।
यह भी पढ़े | अफगानिस्तान में शांति से दोनों पड़ोसी देशों के लिए आपसी सहयोग के खुलेंगे नए रास्ते- पाक पीएम इमरान खान.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नये मामलों में से दो स्थानीय समुदाय के हैं जबकि एक मामला विदेशी कामगारों के रहने के लिए बने डॉर्मेट्री का है।
मंत्रालय ने बताया कि बाहर से आए 10 संक्रमित लोगों को सिंगापुर आने के बाद घर में ही रहने का नोटिस (एसएचएन) दिया गया था।
यह भी पढ़े | तुर्की ने रूसी S-400 रक्षा प्रणाली का किया परीक्षण, राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने की पुष्टि.
सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 10 मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए वे अमेरिका, बांग्लादेश, रूस, फिलीपीन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और फ्रांस से आए लोग हैं जिन्हें एसएचएन के तहत घर में ही रहने का निर्देश दिया गया था।
मंत्रालय ने बताया कि इस समय 52 कोविड-19 मरीजों को अस्तपालों में भर्ती कराया गया है जबकि सामुदायिक पृथकवास केंद्रों में रह रहे 39 संक्रमित ठीक हो गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को तीन लोगों को अस्पताल और सामुदायिक पृथकवास केंद्र से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक 57,832 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
इस बीच, सिंगापुर में कार्य परमिट पर काम कर रहे एक चीनी नागरिक को मास्क नहीं पहनने और पुलिस को रिश्वत की पेशकश करने का दोषी ठहराते हुए शुक्रवार को चार हफ्ते कैद की सजा सुनाई गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)