नेपाल में 14 मस्जिदें सील की गयीं, 33 भारतीय पृथक वास में भेजे गये

काठमांडू, 18 अप्रैल नेपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सुनसारी जिले में अधिकारियों ने शनिवार को 14 मस्जिदों को सील कर दिया तथा वहां शरण लिये 33 भारतीयों एवं सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया।

स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है।

पूर्वी नेपाल के इटहरी महानगरपालिका में इन मस्जिदों को सील किया गया है।

निजी समाचार चैनल एवेन्यूज टेलीविजन के अनुसार इन मस्जिदों में शरण लिये हुए 33 भारतीयों और सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया गया।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब 12 भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाये हैं। उसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दोगुनी हो गयी है।

शुक्रवार को एक ही दिन में कोविड-19 के 14 नये मामले आने के बाद इस बीमारी के रोगियों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी।

नेपाल 27 अप्रैल तक लॉकडाउन में रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)