Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा इलेक्शन के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर अगले महीने 7 मई को वोटिंग, चुनाव मैदान में 1,351 प्रत्याशी
Lok Sabha Election 2024- File Photo

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की की 95 सीट पर मतदान होगा जिसके लिए 1,351 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इन उम्मीदवारों में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से किस्मत आजमा रहे आठ उम्मीदवार भी शामिल हैं, जहां पर दूसरे चरण में मतदान होना था लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार के निधन के बाद मतदान को स्थगित कर तीसरे चरण में कर दिया गया.

गुजरात की सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं. आयोग के मुताबिक उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल थी। बैतूल सहित 95 सीट के लिए 2,963 नामांकन दाखिल किए गए थे. इनकी जांच के दौरान 1,563 नामांकन वैध पाए गए. निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में सबसे अधिक 658 उम्मीदवार गुजरात की 26 सीट के लिए खड़े हैं.

जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां पर 11 सीट के लिए 519 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र की उस्मानाबाद सीट के लिए सबसे अधिक 77 नामांकन दाखिल किए गए जबकि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नामांकन के मामले में दूसरा रहा जहां पर 98 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)