ईटानगर, 11 जनवरी अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,692 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नए 134 मामलों में से सर्वाधिक 63 मामले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सामने आए। पापुम परे में 23, नामसाई में 11, वेस्ट कामेंग तथा लोहित में नौ-नौ, त्वांग में सात, लोअर सुबनसिरी में चार, वेस्ट सियांग, लोअर दिबांग वैली और ईस्ट सियांग में दो-दो और चांगलांग तथा पक्के केसांग एक-एक नया मामला सामने आया। सेना के सात जवान भी संक्रमित पाए गए हैं।
इस पूर्वोत्तर राज्य में चार जनवरी से ही संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तब से अभी तक कोविड-19 के 340 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 282 है।
जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 352 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं, चार और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 55,058 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.86 प्रतिशत है। अभी तक 12.10 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 8.86 प्रतिशत है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 14,98,353 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई हैं। 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयुवर्ग के 24,839 किशोरों को अभी तक टीके लग चुके हैं। वहीं, 1,151 बुजुर्गों को ‘बूस्टर’ खुराक दी जा चुकी है।
राज्य सरकार ने संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी उपायुक्तों को ‘जिला कोविड नियंत्रण कक्षों’ को फिर से स्थापित करने और त्वरित प्रतिक्रिया दलों को फिर से सक्रिय करने का निर्देश दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)