गंगटोक/कोहिमा, 26 जून कोविड-19 के सिक्किम में 130 और नगालैंड में 91 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी मिली।
सिक्किम में 130 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,941 हो गई। पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 301 हो गई।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब 2,170 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 17,218 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वहीं नगालैंड में संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,850 हो गई। अधिकारी ने बताया कि छह और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 487 हो गई।
दिन में 109 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,178 हो गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर 89.25 फीसदी है। यहां 1,487 मरीजों का उपचार चल रहा है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर ऋतु थुर ने बताया कि नगालैंड में शुक्रवार तक 4,03,495 मरीजों को टीके की खुराक दी गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुख्य निदेशक डॉक्टर नेखरियेल खिमियाओ ने कहा कि शुक्रवार को 37 मामले मोन जिला जेल से सामने आए हैं और यहां तेजी से संक्रमण का प्रसार हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)