अगरतला, चार मई त्रिपुरा में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 11 जवानों सहित 13 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 29 पहुंच गई। मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने यह जानकारी दी।
सोमवार को सामने आए इन 13 मामलों में बीएसएफ की 138वीं बटालियन के 11 जवानों के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 29 हो गई है जिनमें से 27 लोग उपचाराधीन हैं और दो लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, “सावधान! दो बच्चों सहित बीएसएफ की अम्बासा स्थित 138वीं बटालियन के 13 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। त्रिपुरा में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 29 मामले(दो स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 27 उपचाराधीन हैं) सामने आए हैं। घबराएं नहीं, सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। हम आपकी सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)