देश की खबरें | नगालैंड में कोविड-19 के 13 नए मामले से संक्रमित की संख्या 107 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नगालैंड में कोविड-19 के 13 और मरीज मिलने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की संख्या 107 हो गयी ।
कोहिमा, छह जून नगालैंड में कोविड-19 के 13 और मरीज मिलने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की संख्या 107 हो गयी ।
एकीकृत बीमारी निगरानी कार्यक्रम के लिए राज्य के नोडल अधिकारी डॉ. नयन किकोन ने बताया कि 22 मई को चेन्नई से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने के बाद सभी 13 मरीजों को दीमापुर में एक पृथक-वास केंद्र में रखा गया था।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस पिछले 24 घंटे में ITBP नए मरीज पाए गए: 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस पंगानयू फोम ने बताया, ‘‘चेन्नई से आए लोगों से लिए गए 252 नमूने में 13 में संक्रमण की पुष्टि हुई।’’
नोडल अधिकारी ने बताया कि 13 लोगों को अब दीमापुर में कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया गया है ।
राज्य में कुल 107 संक्रमित मरीजों में 75 पुरूष और 32 महिलाएं हैं ।
बहरहाल, मंत्री ने बताया कि कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए ट्रूनैट मशीनें शुक्रवार को राज्य पहुंच गयी और जिला अस्पताल दीमापुर में यह लगा दी गयी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)