कोलकाता, 16 सितंबर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास करते 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जिनमें पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की पंचबेरिया चौकी के विशेष गश्ती दल ने मंगलवार को उन्हें पकड़ा।
यह भी पढ़े | New Parliament Building: भारत का नया संसद भवन, 861.9 करोड़ में बनाएगी टाटा ग्रुप.
प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ के दौरान 13 बांग्लादेशी नागरिकों में से पांच ने दावा किया कि वे कई साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे और मुंबई में राज मिस्त्री के तौर पर काम करते हैं। वे वहां नालासोपारा इलाके में रहते हैं।
उन्होंने कहा, ''बांग्लादेशियों का दावा है कि वे अपने और अपने संबंधियों के यहां बांग्लादेश जा रहे थे। कोलकाता में एक दलाल ने उनकी मदद की।''
यह भी पढ़े | Mumbai: मालवणी में ड्राइवर ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर चढ़ाई कार, देखें वायरल वीडियो.
प्रवक्ता ने कहा कि दलाल ने उत्तर 24 परगना जिले के बगदाह इलाके के एक एजेंट से उन्हें मिलवाया, जिसने सीमा पार करने में मदद के लिये कथित रूप से उनसे एक लाख रुपये लिये।
बीएसएफ के अधिकारी ने कहा, ''उनके पास से 1.27 लाख रुपये से अधिक की नकदी, सोने और चांदी के कुछ गहने, एक एलसीडी और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। बरामद किए गए सामान और बांग्लादेशियों को कानूनी कार्रवाई के लिये बगदाह थाने को सौंप दिया गया है। ''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)