फरीदाबाद, 18 जुलाई फरीदाबाद जिले के सेक्टर-85 स्थित ऐडोर हैप्पी होम में बुधवार देर रात 12वीं के एक छात्र ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।
जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पिता द्वारा दिए गए लिखित बयान में कहा गया है कि उनका बेटा दिव्यांशु 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था और बृहस्पतिवार को उसका कॉमर्स का टेस्ट होना था।
बयान में पिता ने कहा कि शायद उनके बेटे ने ठीक से तैयारी नहीं की होगी इसलिए नंबर काम आने की आशंका के चलते हो सकता है कि उसने सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली हो।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टपार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक का परिवार मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता रवि शेखर मथुरा रोड स्थित हेमला कंपनी में काम करते हैं।
मृतक के पिता रवि शेखर ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा दिव्यांशु ओझा बल्लभगढ़ स्थित रावल स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था। उनका बेटा पढ़ने में अच्छा था और उसने 10वीं कक्षा में 85 फीसदी अंक प्राप्त किए थे।
जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात लगभग 2.45 बजे उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो दिव्यांशु नीचे सडक़ पर औंधे मुंह पड़ा था।
सं. संतोष
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)