देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 12,876 नए मामले, 59 और मरीजों की मौत

कोलकाता, 23 अप्रैल पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 12,876 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने यहां जारी बुलेटिन में बताया कि इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,13,780 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 59 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,825 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार से अबतक 6,878 मरीज ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 74,737 है।

गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 52,646 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)