लखनउ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 125 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 974 हो गयी।स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 108 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं। शनिवार को 125 नये मामले आये जिनमें से तबलीगी जमात के 86 सदस्य हैं।बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 14 मौतें हई हैं। आगरा में सबसे अधिक पांच लोग की मौत हुई है। मुरादाबाद और मेरठ में दो-दो और लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर एवं वाराणसी में एक-एक मौत हुई है.
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित लोगों के लिए एक-एक हजार रुपये की धनराशि की व्यवस्था करायी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से इसकी समीक्षा की और निराश्रित लोगों के लिए एक-एक हजार रुपये की धनराशि दी गयी है। मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में निराश्रित लोगों को चिह्नित कर एक-एक हजार रुपये देने का निर्देश दिया है।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक 23 लाख 70 हजार श्रमिकों को सरकार ने अपने संसाधन से 236. 98 करोड रुपये भरण पोषण भत्ते के रूप में दिए हैं. यह भी पढ़े: यूपी में कोरोना वायरस के 102 नये मामले आये सामने : 660 हुई संक्रमितों की संख्या
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कुली, रिक्शे वाले, ई-बैटरी चालकों सहित कई श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये मुहैया कराये गये हैं। कुल मिलाकर पांच लाख 82 हजार लोगों को शहरी क्षेत्र में और चार लाख से अधिक लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में यह राशि दी गयी है।अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि अगर कोई छूट भी गये हैं तो उन्हें युद्धस्तर पर पंजीकृत करके मदद पहुंचायी जाए।
अवस्थी के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने भी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज और बरेली सहित कुछ और जिले हैं, जहां कोविड-19 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। उन्होंने कहा, ''बाकी जिलों में जहां, संक्रमण कम था, वहां स्थिति लगातार नियंत्रित होती जा रही है।''प्रसाद ने बताया कि 1025 लोग 'पृथक वार्ड' में हैं और 10, 814 लोग पृथकवास में हैं। हमारे पास पृथकवास वार्ड में दस हजार बिस्तर हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)