ईटानगर, 22 अगस्त अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 121 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,165 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 257 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसंग जम्पा के मुताबिक,, संक्रमण के नये मामलों में राजधानी परिसर क्षेत्र में सर्वाधिक 34 नये मरीज मिले। इसके बाद वेस्ट कामेंग में 28, लोअर सुबनसिरी में नौ, अपर सुबनसिरी में सात और तवांग में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आए।
डॉ जम्पा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,382 हो गयी है। राज्य में अब तक कुल 50,526 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.86 प्रतिशत हो गयी है जबकि संक्रमण की दर 2.74 प्रतिशत दर्ज की गयी।
इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 9,28,453 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)