देश की खबरें | मुंबई में कोविड-19 के 1,201 नये मामले, दो मरीजों की मौत

मुंबई, 18 अगस्त मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,201 नये मामले सामने आये, जो 30 जून के बाद एक दिन में दर्ज किए गए सर्वाधिक नये मामले हैं। इसी अवधि में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

बुधवार को शहर में संक्रमण के 975 मामले सामने आये थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी।

महाराष्ट्र की राजधानी में 30 जून को संक्रमण के 1,265 मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। इसके बाद से मामलों में कमी दर्ज की गई थी।

बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नये मामलों के साथ ही मुंबई में अब तक संक्रमण के 11,35,680 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस घातक वायरस के कारण 19,670 मरीजों की मौत हो चुकी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 11,253 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक 1,79,80,370 नमूनों की जांच की जा चुकी है। शहर में इस अवधि में 681 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

इसके मुताबिक, मुंबई में फिलहाल 5,712 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)