देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के 1,201 नये मामले सामने आए, आठ और की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 1,201 नये मरीज सामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 1,51,234 तक पहुंच गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 19 अक्टूबर हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 1,201 नये मरीज सामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 1,51,234 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में आठ और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। इसके साथ ही राज्य में अबतक 1,648 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है।

यह भी पढ़े | MP bypolls 2020: आइटम विवाद पर मध्य प्रदेश में शुरू हुआ पत्र युद्ध, कमलनाथ ने लिखी शिवराज को चिठ्ठी.

बुलेटिन के मुताबिक चरखी दादरी, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, पंचकूला, हिसार, पानीपत और गुरुग्राम जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि गत साढे़ चार महीने में पहली बार रविवार को हरियाणा में कोविड-19 से एक भी व्यक्ति की मौत दर्ज नहीं की गई थी।

यह भी पढ़े | Fact Check: वायरल खबर में दावा, सामान्य वर्ग के छात्रों की UPSC सिविल परीक्षा देने की उम्र 32 से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है, जानें वायरल खबर की सच्चाई.

बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को जिन जिलों में सबसे अधिक संक्रमण के मामले आए, वे हैं गुरुग्राम (228),फरीदाबाद (153), रोहतक(129),रेवाड़ी (132) और हिसार (118)।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय 10,075 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.25 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\