बेंगलुरु, दो मई कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आने के साथ शनिवार को राज्य में कुल मामले बढ़ कर 601 हो गये। वहीं, दो और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 25 हो गई।
कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आये, जबकि दो व्यक्तियों की मौत भी हुई है। संक्रमण के अब तक कुल 601 मामले सामने आये हैं, जिसमें से 271 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में अभी 304 लोगों का इलाज चल रहा है।’’
मंत्री ने कहा कि संक्रमित मामलों में 297 में मरीजों की हालत स्थिर है। सात मरीज आईसीयू में हैं।
कुमार ने कहा कि 12 नये मामलों में चार बेंगलुरु शहर से, दो-दो विजयपुरा और तुमकुरु से और एक-एक मामला बीदर, चिक्कबल्लपुरा, बेलगावी और बागलकोट से हैं। उन्होंने कहा कि दो मौतें बीदर और बेंगलुरु में हुई हैं।
श्वसन संबंधी गंभीर रोग (एसएआरआई) से पीड़ित 82 वर्षीय व्यक्ति की बीदर में मौत हो गई। दूसरा मृतक बेंगलुरु निवासी 62 वर्षीय है जिसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप भी था, उसके गुर्दे ने भी काम करना बंद कर दिया था।
मंत्री ने कहा कि 26 अप्रैल के बाद से कोविड-19 के 101 मामले सामने आये हैं, जबकि 113 व्यक्ति संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि शनिवार को 20 व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
इनमें छह कलबुर्गी, आठ बेलगावी से, दो बीदर से और दो-दो धारवाड और बेंगलुरु से हैं।
मंत्री ने कहा कि नांजनगुड को कोरोना वायरस हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY