देश की खबरें | असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,693 हुई
जियो

गुवाहाटी, आठ जून असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,693 हो गई।

सरमा ने एक ट्वीट में बताया कि 12 नए मामले आए हैं जिनमें से सात नगांव से है और पांच बारपेटा से हैं।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: लोक जनशक्ति पार्टी के लिए युवाओं को साधना बड़ी चुनौती!.

उन्होंने बताया कि अब तक खतरनाक वायरस की वजह से चार मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमण से मुक्त होने के बाद 636 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

मंत्री ने कहा कि तीन अन्य मरीज दूसरे राज्य चले गए हैं।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश: कुल्लू के एनी इलाके में गैस रिसाव के कारण तीन दुकानों में लगी आग : 8 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

लॉकडाउन की अवधि के दौरान अंतर-राज्य सड़क, रेल और हवाई यात्रा शुरू होने के बाद से असम में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं।

राज्य के बाहर से आ रहे लोगों की जांच के लिए सरकार ने कुछ अपवादों को छोड़कर सभी के लिए अनिवार्य संस्थानिक पृथक-वास नियम लागू कर रखा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रविवार रात में दैनिक बुलेटिन में बताया कि असम में अब तक कुल 1,53,326 नमूनों की जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)